Jul 29, 2023, 06:03 PM IST

यूरिया गोल्ड या सल्फर यूरिया किसे कहते हैं ?  

Juhi Kumari

पीएम मोदी (PM Modi) ने 27 जुलाई 2023 को यूरिया गोल्ड (Urea Gold) लॉन्च किया है.

खेतों में यूरिया के इस्तेमाल से कम खाद की जरूरत पड़ती है और इससे फसल की क्वालिटी भी बेहतर होगी.

सल्फर कोटेड यूरिया (SCU) की नई किस्म है. इसे सल्फर यूरिया भी कहते हैं.

सल्फर यूरिया के इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर की कमी नहीं होती है.

वर्तमान समय में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (RCF) कंपनी के द्वारा सल्फर यूरिया बनाया जा रहा है.

यूरिया गोल्ड को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य मिट्टी में उर्वरकता को बनाए रखना है.

यूरिया गोल्ड के इस्तेमाल से किसानों के इनपुट लागत में भी कमी आएगी.

Photo: Pixabay

यूरिया गोल्ड आर्थिक और गुणवत्ता की दृष्टि से नीम कोटेड यूरिया से बेहतर है. 

ये पौधों में नाइट्रोजन यूज एफिशिएंसी को भी बढ़ाता है. इससे फसल का उत्पादन ज्यादा होता है. 

बता दें कि 15 किलो यूरिया गोल्ड 20 किलो पारंपरिक यूरिया के बराबर ही फायदा देता है.